सड़क चौड़ीकरण के लिए तीन गांवों में कार्रवाई:जेसीबी से तोड़े कच्चे-पक्के निर्माण, श्रीमाधोपुर से बधाल तक चौड़ी होनी है सड़क
सड़क चौड़ीकरण के लिए तीन गांवों में कार्रवाई:जेसीबी से तोड़े कच्चे-पक्के निर्माण, श्रीमाधोपुर से बधाल तक चौड़ी होनी है सड़क

रींगस : श्रीमाधोपुर से बधाल तक प्रस्तावित सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए रींगस पुलिस थाना क्षेत्र के लाखनी, कोटड़ी धायलान और दादिया रामपुरा में अतिक्रमण हटाया गया। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। तहसीलदार विवेक कटारिया ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 के तहत की गई। बधाल से श्रीमाधोपुर मार्ग पर पिछले दो वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है।
कुछ लोगों ने सड़क सीमा में पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था। प्रशासन ने लंबे समय तक समझाइश की। लेकिन अतिक्रमी नहीं माने। राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की। तहसीलदार कटारिया ने पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की। रींगस डीएसपी कार्यालय, खाटूश्यामजी, पुलिस लाइन सीकर और आरएसी से जाप्ता बुलाया गया। तीनों गांवों में जेसीबी से कच्चा और पक्का निर्माण तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया।