एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने किया हैल्थ केयर कोर्स का निरीक्षण
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने किया हैल्थ केयर कोर्स का निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को को चूरू जिला मुख्यालय स्थित हार्ट केयर हॉस्पिटल में संचालित राजकेविक स्कीम के तहत हैल्थ केयर कोर्स के तहत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का कॉर्स कक्षाओं का निरीक्षण किया। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने क्लास रूम में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों की कॉपी चेक कर उनसे क्लास रूम में चल रहे टॉपिक पर चर्चा करते हुए कम्प्यूटर लेब एवं डोमेन लेब का निरीक्षण किया। बिजेन्द्र सिंह ने अभ्यर्थियों को मोटिवेटे करते हुए बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं से नियमित कक्षाओं के साथ निर्धारित समय में कोर्स पूर्ण करें व कोर्स में दक्षता हासिल कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हों। उन्होंने अभ्यर्थियों से संवाद किया और कैरियर गाइडेंस दिया। उन्होंने कहा कि समर्पण व निरंतर अभ्यास कौशल विकास का सक्षम आधार है। कैरियर की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासन का पालन करें। इस दौरान निजी सहायक सुरेश कुमार एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।