[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शोरूम के सामने खड़ी बाइक चोरी :दुकान की सीढ़ियों पर आकर बैठा चोर, फिर गाड़ी लेकर भागा; CCTV में नजर आया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शोरूम के सामने खड़ी बाइक चोरी :दुकान की सीढ़ियों पर आकर बैठा चोर, फिर गाड़ी लेकर भागा; CCTV में नजर आया

शोरूम के सामने खड़ी बाइक चोरी :दुकान की सीढ़ियों पर आकर बैठा चोर, फिर गाड़ी लेकर भागा; CCTV में नजर आया

सीकर : सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में मारुति सुजुकी शोरूम के सामने खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाश ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोरी से पहले चोर काफी देर तक सीढ़ियों में बैठा रहा।

मामले को लेकर सुभाषचंद निवासी शाहवाली ढाणी ने बताया- उनका बेटा सीकर-जयपुर रोड पर मारुति सुजुकी शोरूम जामु कंपनी में काम करता है। 29 जून की दोपहर करीब 1 बजे अपने बेटे से मिलने आए थे। बाइक को शोरूम के सामने खड़ा किया था। करीब 4 बजे वापस बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली।

अपने स्तर पर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखें, जिसमें मुंह पर कपड़ा लगाए एक चोर दुकान की सीढ़ियों पर आकर बैठा नजर आया। कुछ देर बाद बाइक को लेकर भाग गया। मुंह पर कपड़ा होने के कारण उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चोरी करने के पहले सीढ़ियों में बैठा चोर।
चोरी करने के पहले सीढ़ियों में बैठा चोर।

कोचिंग की पार्किंग से बाइक हुई थी चोरी

इससे पहले उद्योग नगर इलाके में ही दिनदहाड़े पिपराली रोड पर कोचिंग की पार्किंग से एक बाइक चोरी की वारदात होना सामने आया था। मामले में अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में श्रीजी मार्केट से अलसुबह चोरी हुई बाइक का भी कुछ पता नहीं चल सका है।

Related Articles