जहाज व काटलीपुरा के मुख्य रास्ते से हटाया अतिक्रमण
जहाज व काटलीपुरा के मुख्य रास्ते से हटाया अतिक्रमण

पचलंगी : पचलंगी के काटलीपुरा को जोड़ने वाले मार्ग से राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटवाकर उसे चालू करवाया। ग्राम विकास अधिकारी निशा सैनी जहाज ने इस दौरान लगे शिविर में शिविर में कई लोगों को उनके मकान का हक मिला। राजस्व के लंबित मामलों का निस्तारण हुआ। लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। शिविर में उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, गिरदावर भागीरथ मल, पटवारी हंसराम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सरपंच कविता सैनी के नेतृत्व में कैलाश सैनी सहित अन्य ग्रामीणों ने उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी को गांव की पानी, बिजली मुख्य रास्तों की समस्या से अवगत करवाया।