कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने 06 जुलाई को मोहर्रम (ताजिया) के पर्व पर जिले के विभिन्न कस्बों एवं क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जारी आदेश के अनुसार झुंझुनूं संपूर्ण कस्बे के लिए एसडीएम हवाई सिंह यादव, टीबड़ा हवेली के लिए जिप सीईओ रणजीत सिंह, शहीदान चौक के लिए एसीईएम सुप्रिया कालेर, शहीदान चौक से कर्बला के लिए मंडावा तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर, कर्बला के लिए झुंझुनूं तहसीलदार महेंद्र मूंड, मंडावा के लिए मंडावा एसडीएम मुनेश कुमारी, मलसीसर के लिए एसडीएम पंकज शर्मा, महनसर व गांगियासर के लिए बिसाऊ तहसीलदार पूनम मीणा, बिसाऊ नगरपालिका क्षेत्र के लिए ईओ सुरेश वर्मा, अलसीसर के लिए मलसीसर तहसीलदार महेश ओला, बगड़ के लिए ईओ प्रमोद जांगिड़, चिड़ावा के लिए एसडीएम नरेश सोनी, नरहड़ के लिए चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया, सुल्ताना के लिए ईओ कुलदीप, मंड्रेला के लिए नायब तहसीलदार राजकुमार सिहाग, सूरजगढ़ के लिए तहसीलदार बजरंग जाखड़, पिलानी के लिए तहसीलदार सोनू आर्य, नवलगढ़ के लिए एसडीएम जयसिंह, चिराना के लिए नवलगढ ईओ सीताराम वर्मा, मुकुंदगढ़ के लिए नायब तहसीलदार रामस्वरूप बाकोलिया, गुढ़ागौड़जी के लिए तहसीलदार कुलदीप भाटी, बुहाना के लिए एसडीएम सुमन देवी, सिंघाना के लिए नायब तहसीलदार सत्यनारायण सेन, खेतड़ी के लिए एसडीएम मुकेश चौधरी, बबाई के लिए नायब तहसीलदार विजयपाल, उदयपुरवाटी के लिए एसडीएम सुमन सोनल, केड के लिए उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।