कमूल एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु संपूर्ण भारत में पौधे लगाओ ई प्रमाण पत्र पाओ पहल की शुरूआत
एनजीओ पौधरोपण अभियान में वितरित करेगा 1100 पौधे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेड़िया
सीकर : कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक अभिनव पहल की शुरूआत की गई है । इस अभियान का पोस्टर विमोचन मंगलवार को संस्थान परिसर में किया गया । इसके अंतर्गत भारत का जो भी व्यक्ति अपने आप पास पौधा लगाएगा उसे संस्थान द्वारा ई प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इस अभियान में ई प्रमाण पत्र के लिए लगाएं गए पौधे के साथ सेल्फी लेकर नाम, पता लिखकर कमूल संस्थान की ई मेल [email protected] पर मेल करना है ।
प्रकृति बचाने का एकमात्र उपाय पौधरोपण- फगेड़िया
इस अवसर पर कमूल एनजीओ के अध्यक्ष डॉ एस के फगेड़िया ने बताया कि वर्तमान समय में पेड़ों की कमी से उत्पन्न पर्यावरण असंतुलन से कई प्राकृतिक आपदाएं घटित हो रही हैं जिससे प्रकृति एवं मानव समुदाय को काफ़ी नुकसान हो रहा है । इन सभी को रोकने एवं अधिकाधिक पौधारोपण के लिए कमूल एनजीओ द्वारा पौधा लगाओ ई प्रमाणपत्र पाओ अभियान की शुरूआत की गई है ।
एनजीओ पौधारोपण अभियान में वितरित करेगा 1100 पौधे
कमूल एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु हर साल की तरह इस साल भी निःशुल्क पौधे वितरित करने का पौधारोपण अभियान शीघ्र चलाया जाएगा । इस बार मानसून में सजावटी, फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों की 12 किस्में वितरित की जाएंगी । इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र दायमा, मीडिया प्रभारी रामसिंह विकास फगेड़िया , शिवकरण, नेकीराम सहित सभी टीम मेंबर्स मौजूद रहे ।