इस्लामपुर के ग्रामीणों को भेंट किया डेड बॉडी फ्रीजर
अब गर्मी में शव को रातभर रखने में नहीं होगी परेशानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : मोहल्ला सौदागरान में रहने वाले मोहम्मद शरीफ रंगरेज ने अपने गांव में एक डेड बॉडी फ्रीज़र भेंट किया है। असलम बेग व नोशाद बेग ने बताया कि कस्बे में डेड बॉडी फ्रीजर की कई दिनों से आवश्यकता महसूस हो रही थी जिसको लेकर कस्बे के ग्रामीण मोहम्मद शरीफ रंगरेज से मिले और उन्होंने ग्रामीणों को डेड बॉडी फ्रीज़र भेंट करने की बात को स्वीकार कर लिया। सोमवार को फ्रीजर ग्रामीणों को भेंट कर दिया गया। कमेटी के लोगों ने बताया कि डेड बॉडी फ्रीज़र सर्वसमाज के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। भविष्य में किसी भी व्यक्ति को इसकी जरूरत हो तो वह कमेटी के लोगों से संपर्क कर सकते हैं। डेड बॉडी फ्रीज़र मिलने से मृतक के शव को इसमें सुरक्षित रखा जा सकेगा ओर शव को रातभर रखने में कोई परेशानी नहीं रहेगी। गौरतलब है कि मोहम्मद शरीफ रंगरेज वर्तमान में जयपुर के एक निजी अस्पताल में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर सदर अब्दुल अजीज, रफीक तेली, असलम बेग, मुकर्रम खान, अब्दुल सत्तार रंगरेज, अल्लाह नूर बेग, निसार खान व आबिद सहित कई लोग मौजूद रहे।