जसरापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जर्जर भवन के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना, स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
ग्रामीणों ने की माग: पीएचसी का एक महीने में टेंडर जारी किया जाए और निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाए, सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के जर्जर होने के कारण एक कमरा गिर जाने के बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना दिया। धरने में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि पीएचसी का नया भवन बनाया जाए।वर्तमान में डॉक्टर अस्पताल के बाहर मरीजों का इलाज कर रहे हैं और अंदर नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि पीएचसी का एक महीने में टेंडर जारी किया जाए और निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाए। ग्रामीणों का कहना था कि जर्जर भवन में इलाज कराना खतरे से खाली नहीं है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सरपंच प्रतिनिधि झंडूराम गुर्जर के नेतृत्व में सुबह 8:00 बजे से पीएचसी के मेन गेट के सामने ग्रामीणों ने धरना दिया। धरने में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि पीएचसी का नया भवन बनाया जाए।धरने की सूचना पर खेतड़ी बीसीएमओ डॉक्टर हरीश यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइए की। हालांकि, ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी और लिखित में 1 महीने में पीएचसी भवन का टेंडर करवा कर नए पीएचसी भवन का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की।
लिखित आश्वासन मांगने पर बीसीएमओ खेतड़ी डॉक्टर हरीश यादव ने कहा मैं इस काम के लिए ऑथराइज्ड नहीं हूं। इसके बाद ग्रामीणों ने सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।करीब 3 बजे सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर पीएचसी पहुंचे और धराशाही हुए कार्यालय के कमरे का निरीक्षण किया और धरने स्थल पर ग्रामीणों से समझाइए की। सीएमएचओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही 7 दिवस में डायरेक्टर से मिलकर नए पीएचसी भवन बनाने की प्रक्रिया का काम शुरू कर दिया जाएगा। सीएमएचओ के आश्वासन के बाद सुबह 8:00 बजे से 3:30 तक चला धरना समाप्त कर दिया गया। सीएमएचओ ने बताया कि जब तक नए भवन की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक पीएचसी को अस्थायी रूप से चिकित्सकों के सरकारी क्वार्टरों में संचालित किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को इलाज में कोई असुविधा न हो।ग्रामीणों ने बताया कि दो-तीन दिन बाद तीन चार लोग सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर के साथ जयपुर जाकर डायरेक्टर से मिलकर नए पीएचसी भवन बनाने के लिए अवगत करवाएंगे और जल्दी ही टेंडर करवा कर समस्या का समाधान करवाएंगे।
धरने में सरपंच प्रतिनिधि झंडू राम गुर्जर, पूर्व सरपंच रामजस गुर्जर, राजकुमार सिंह निर्वाण, प्रकाश ठेकेदार, भादर सिंह, प्रवीण भोजगढिया, संदीप खींची, विक्रम सेडुका, संदीप कांट, मोतीलाल जोशी, छगनलाल शर्मा, रामावतार छावड़ी, राजेश जलिन्द्रा, उमराव सिंह दोराता, नाथू सेडुका, धर्मपाल पुरोहित, मनीष बन्ना, भवानी शंकर शर्मा, सत्यनारायण धांनियां, जितेंद्र कुमावत, बृजलाल, सतवीर सेडुका, राम सिंह नंबरदार, अर्जुन मारोठिया, सांवत राम जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे।