मनीराम मेघवाल को शिविर में मिला घर का पट्टा तो जताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार
मनीराम मेघवाल को शिविर में मिला घर का पट्टा तो जताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील सोच के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में चल रहे शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। मंगलवार को चूरू के ढाढ़र में आयोजित शिविर गांव के ही मनीराम पुत्र लेखराम मेघवाल को जब उनकी आवासीय भूमि का पट्टा मिला तो अपनी खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। मनीराम बताते हैं कि करीब 45 वर्षों से उनका परिवार गांव में निवास कर रहा हैं, लेकिन उनके परिवार को आबादी क्षेत्र में होने के बावजूद भी पट्टा नहीं मिला।
वह बताते हैं कि सरकार की स्वामित्व योजना अन्तर्गत उन्हें उनके पुश्तैनी घर का मालिकाना हक मिला है। वह बताते हैं कि सम्पति कार्ड मिलने से पहले उनके पास उनकी जमीन के कोई अधिकारिक दस्तावेज नहीं थे, जिससे इनको बैंक से ऋण आदि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। अब उन्हें पट्टा मिलने से वह विभिन्न योजनाओं में भी लाभ ले सकेंगे। मनीराम ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन शिविरों से आमजन को काफी लाभ मिल रहा है।