[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग:वकीलों ने न्यायिक कार्य बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन किया; आक्रोश रैली निकलेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग:वकीलों ने न्यायिक कार्य बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन किया; आक्रोश रैली निकलेगी

नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग:वकीलों ने न्यायिक कार्य बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन किया; आक्रोश रैली निकलेगी

नीमकाथाना : नीमकाथाना के अभिभाषक संघ ने मंगलवार को जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। वकीलों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की। बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने 28 दिसंबर को जिला और संभाग को समाप्त करने का आदेश जारी किया था। तब से अभिभाषक संघ आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए सरकार को इन्हें फिर से बहाल करना चाहिए।

बार संघ ने निर्णय लिया है कि हर महीने की 1 और 16 तारीख को न्यायिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन मांगों की पूर्ति तक जारी रहेगा। इस मामले को हाई कोर्ट में भी चुनौती दी गई है। आने वाले दिनों में नीमकाथाना में बाजार बंद कर आक्रोश रैली निकाली जाएगी। वकील आगे की रणनीति बना रहे हैं। व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है।

Related Articles