[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टांक बोले- बीजेपी ने कामगारों की सुध ली:सरकार बनते ही माटी कला बोर्ड का गठन किया, अब इलेक्ट्रिक चाक बांट रहें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

टांक बोले- बीजेपी ने कामगारों की सुध ली:सरकार बनते ही माटी कला बोर्ड का गठन किया, अब इलेक्ट्रिक चाक बांट रहें

टांक बोले- बीजेपी ने कामगारों की सुध ली:सरकार बनते ही माटी कला बोर्ड का गठन किया, अब इलेक्ट्रिक चाक बांट रहें

सीकर : श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक आज सीकर पहुंचे। उन्होंने नवलगढ़ रोड स्थित कुमावत छात्रावास में जागरूकता शिविर में शिरकत की। उन्होंने कहा- पिछले 75 सालों में किसी ने भी कामगारों की सुध नहीं ली। इस बार सरकार ने आते ही श्रीयादे माटी कला बोर्ड का गठन किया। बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक ने कहा- आजादी के बाद 75 सालों में किसी ने भी कामगारों की सुध नहीं ली। इस बार सरकार बनते ही माटी कला बोर्ड का गठन किया गया। सरकार की ओर से पिछले बजट में 1 हजार मिट्टी गूंथने और इलेक्ट्रिक चाक देने की घोषणा की, जिसके तहत वितरण भी कर दिया गया। इस बार बजट में इसकी संख्या बढ़ाकर डबल कर दी गई।

कार्यक्रम में मौजूद लोग।
कार्यक्रम में मौजूद लोग।

हर विधानसभा में 10 मशीनों का वितरण होगा

पहले कामगारों के परिवार की दयनीय स्थिति थी। वह जो काम करते, उससे उनकी रोजी-रोटी भी बड़ी मुश्किल से चलती थी। इसके चलते वह इलेक्ट्रिक चाक तक नहीं खरीद पाते थे। आज भी वह पत्थर वाला चाक चलाते हैं। पैरों से मिट्टी गूंथने का काम करते हैं, पूरा परिवार इस काम में लगा रहता है। ऐसे में बच्चों तक की पढ़ाई छूट जाती है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहती है।

ऐसे में विद्युत चलित चाक और मिट्टी गूंथने की मशीन का वितरण सरकार की ओर से किया जा रहा है। इससे कामगारों की मेहनत कम लगेगी और उनके बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे। मशीन की सहायता मिलने पर उनका उत्पादन ज्यादा होगा तो आय भी ज्यादा होगी ।

टांक ने बताया- हर विधानसभा में 10 मशीनों का वितरण किया जा रहा है। सीकर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र है, ऐसे में यहां टोटल 80 मशीनों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए लोगों ने आवेदन किए हैं। यदि आवेदक ज्यादा है तो लॉटरी प्रक्रिया के जरिए चयन होगा। मशीन देने से पहले प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Related Articles