लक्ष्मणगढ़ वन विभाग की नर्सरी में पौधों का वितरण शुरू:33 प्रजातियों के 2.50 लाख पौधे उपलब्ध, 5 से 75 रुपए तक है कीमत
लक्ष्मणगढ़ वन विभाग की नर्सरी में पौधों का वितरण शुरू:33 प्रजातियों के 2.50 लाख पौधे उपलब्ध, 5 से 75 रुपए तक है कीमत

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में वन विभाग की नर्सरी ने पौधों का वितरण शुरू कर दिया है। नर्सरी इंचार्ज मुकेश कुमारी के अनुसार इस वर्ष कुल 33 प्रजाति के 2 लाख 50 हजार पौधे वितरण के लिए तैयार किए गए हैं। पौधों का वितरण सालासर तिराहे के पास स्थित शमी नर्सरी से किया जा रहा है। जहां लोग सुबह 8:30 बजे से शाम 6 बजे तक पौधे प्राप्त कर सकते हैं।
6 से लेकर 75 रुपए रहेगी पौधों की कीमत
वितरण किए जा रहे पौधों की कीमत भी विभाग ने निर्धारित की है। कांटेदार पौधों की कीमत 5 रुपए रखी गई है। इसके साथ ही एक वर्ष तक के 2 फीट की ऊंचाई तक के पौधे 6 रुपए, 2 फीट से ऊपर और 3 फीट तक पौधे 10 रुपए की कीमत के है। एक वर्ष से दो वर्ष तक के पौधे 3 फीट से 5 फीट तक के 15 रुपए कीमत, 5 फीट से 8 फीट तक के 25 रुपए कीमत रखी गई है। वही 2 वर्ष से अधिक पौधे 8 से 10 फीट तक के पौधे 50 रुपए और 10 फीट तक के ऊंचाई के पौधों की कीमत 75 रुपए सरकार द्वारा रखी गई है।
नर्सरी में इन पौधों को किया गया तैयार
वन विभाग ने छायादार, फलदार और फूलदार पौधे तैयार किए हैं, जिनमें आंवला, जामुन, नींबू, पपीता, खजूर, अमरूद और इमली जैसे फलदार पौधे शामिल हैं। इसके अलावा बोगनबेल, रातरानी, चंपा, गुलमोहर और कनेर जैसे फूलदार पौधे भी मौजूद हैं। छायादार पौधों में नीम, करंज, गुलमोहर, अर्जुन, अमलतास, झींझा, सिरस और रोहिडा शामिल हैं।