चिड़ावा में अवैध जल कनेक्शन पर महिलाओं का विरोध:जलदाय विभाग ने कमर्शियल बिल्डिंग का कनेक्शन काटा
चिड़ावा में अवैध जल कनेक्शन पर महिलाओं का विरोध:जलदाय विभाग ने कमर्शियल बिल्डिंग का कनेक्शन काटा

चिड़ावा : चिड़ावा में वार्ड 13 की महिलाओं के विरोध के बाद जलदाय विभाग ने अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की है। एसडीएम कार्यालय के पास स्थित ट्यूबवेल से अंबे टावर की कॉमर्शियल बिल्डिंग तक खींचे गए अवैध कनेक्शन को हटा दिया गया है। स्थानीय निवासियों की शिकायत थी कि इस अवैध कनेक्शन के कारण आवासीय क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही थी। वार्ड की महिलाओं ने सोमवार को जलदाय विभाग में ज्ञापन सौंपा था। महिलाओं ने ट्यूबवेल पर ताला भी लगा दिया था, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर ट्यूबवेल चालू कर दिया।

मंगलवार को जलदाय विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कनिष्ठ अभियंता अनिल फोगाट के नेतृत्व में टीम ने 2 इंच का अवैध कनेक्शन काटा। पाइप को सीमेंट और कंक्रीट से बंद कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कॉमर्शियल बिल्डिंग संचालकों और स्थानीय लोगों के बीच तीखी बहस हुई।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले भी ऐसी कार्रवाई हुई है। लेकिन कुछ समय बाद फिर से अवैध कनेक्शन जोड़ दिए जाते हैं। वार्डवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान मांगा है। इस कार्रवाई में सुरेखा, पूनम राजपूत, प्रेम देवी, सरोज, मुनेश देवी समेत कई महिलाएं शामिल थीं।