नगर पालिका में 47 लाख की निविदा विवाद:18 पार्षदों ने कहा- चुनिंदा वार्डों में काम, पहले से पूरे हो चुके काम भी शामिल किए
नगर पालिका में 47 लाख की निविदा विवाद:18 पार्षदों ने कहा- चुनिंदा वार्डों में काम, पहले से पूरे हो चुके काम भी शामिल किए

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका में 47 लाख रुपए की निविदा को लेकर 18 पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने 2 जुलाई को प्रस्तावित निविदा को रद्द करने की मांग की है। पार्षदों का कहना है कि पिछली साधारण सभा में प्रत्येक वार्ड में 5-5 लाख रुपए के विकास कार्य का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ था। लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इस प्रस्ताव की अनदेखी करते हुए केवल चुनिंदा वार्डों में ही कार्य निकाले।
पूर्व चेयरमैन रूड़मल सैनी ने बताया कि निविदा में कुछ ऐसे कार्य शामिल किए गए हैं, जो भामाशाहों द्वारा पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। साथ ही लगभग 15 लाख रुपए के तीन कार्य पीडब्लूडी द्वारा किए जा रहे हैं। इन कार्यों का भुगतान नगर पालिका से भी कराने की योजना है।
पार्षदों के शिष्टमंडल में नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी, पूर्व चेयरमैन रूड़मल सैनी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, पार्षद श्यामाराम सैनी, पार्षद माहिर खान, पार्षद शिशुपाल सैनी, पार्षद राधेश्याम रचेता, पार्षद पिंटू स्वामी, संजय खान, दौलतराम सैनी, राकेश जमालपुरिया, महावीर प्रसाद सैनी ईशरोद, दौलतराम सैनी आदि शामिल थे।
नगर पालिका के ईओ तौफिक अहमद ने पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वे स्वयं हर कार्य का भौतिक सत्यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में पूरे किए गए कार्यों को निविदा से हटा दिया जाएगा। यदि ऐसे कार्य अधिक हैं तो निविदा रद्द कर नई निविदा जारी की जाएगी, जिसमें उन वार्डों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां अभी तक कार्य नहीं हुए हैं।