[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकली:नौ दिवसीय महोत्सव की शुरुआत, श्रद्धालुओं ने की भगवान की पूजा अर्चना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकली:नौ दिवसीय महोत्सव की शुरुआत, श्रद्धालुओं ने की भगवान की पूजा अर्चना

खेतड़ीनगर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकली:नौ दिवसीय महोत्सव की शुरुआत, श्रद्धालुओं ने की भगवान की पूजा अर्चना

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के सनातन धर्म मंदिर में शनिवार शाम को नौ दिवसीय भगवान श्री जगन्नाथ पूजा का आयोजन शुरू हुआ। श्री जगन्नाथ समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भव्य रथ यात्रा निकाली गई। केसीसी टाउनशिप के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी यह यात्रा केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता, रीना गुप्ता, पीडी बोहरा और लीला बोहरा की यजमानी में संपन्न हुई। पंडित सुमन तिवाड़ी और विमल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथ यात्रा का शुभारंभ किया।

बिनायक साहू ने पौराणिक महत्व बताते हुए कहा-देवी सुभद्रा की नगर भ्रमण की इच्छा पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र के साथ रथ पर निकले थे। वे अपनी मौसी गुंडिचा देवी के घर गए और वहां नौ दिन रुके। इसी घटना से जगन्नाथ रथ यात्रा की परंपरा शुरू हुई। यात्रा का मार्ग सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर रामलीला मैदान, न्यू मार्केट, सुभाष मार्केट, एनटीए कॉलोनी, हाट बाजार, राजपूत धर्मशाला, थर्ड सेक्टर, जगदंबा मार्केट और सैंट्रल मार्केट होते हुए एसबीआई बैंक से वापस मंदिर तक रहा।

कार्यक्रम में मनीष गवंई, मयूख चटर्जी, एनसी मोहन्तो, अमित चक्रा, पीएल दास, निरंजन साहू समेत कई गणमान्य लोग और श्रद्धालु शामिल हुए। डॉ. गोपाल राठी, नागेश राजपूरोहित, अभिषेक पारीक, मालीनी मोहन्ता, तनुजा महापात्रा और विजयलक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए।

Related Articles