संजय सिंह शेखावत ख्याली बजरंग दल के नगर संयोजक बने
समर्पण भाव से अनुशासन में रहकर समाज हित में कार्य करें : सैनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : आदर्श विद्या मंदिर चूरू स्थित संकल्प भवन में बजरंग दल की बैठक हुई, जिसमें नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष चोटिया ने बताया कि बजरंग दल की नगर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए नवीन दायित्व सौंपे गए हैं। चोटिया ने बताया कि संजय सिंह शेखावत ख्याली को नगर संयोजक बनाया गया है। इसी प्रकार विमल सैनी व रोहित प्रजापत सहसंयोजक, राकेश सैनी व नितेश शर्मा गौ रक्षा प्रमुख, मेहुल शर्मा मीडिया प्रभारी, शुभम चोटिया और विक्रम सैनी सुरक्षा प्रमुख बनाए गए हैं। बैठक में जिला संघचालक ओम प्रकाश सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और समर्पण भाव से व अनुशासन में रहकर समाज हित में कार्य करने को कहा। उन्होंने बताया कि संगठन की पद्धति जानने समझने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेना चाहिए। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मेजर विनोद शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के गोपीचंद शर्मा आदि उपस्थित थे।