खेतड़ी में रात के अंधेरे में बनाई जा रही स्टेट हाईवे 13 की सड़क: ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता के लगाये आरोप
ग्रामीणों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन,निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच, अतिक्रमण हटाने की मांग की
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी में स्टेट हाईवे 13 पर खेतड़ी-नीमकाथाना मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर कस्बे वासियों ने पार्षद हरमेंद्र चनानिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य में सड़क की गुणवत्ता सही नहीं है और सड़क निर्माण कार्य सही मापदंडों के अनुसार नहीं किया जा रहा है। आरोप है कि सड़क को बिना उखाड़े ही उसी के ऊपर सड़क डाल दी गई है, जिससे सड़क की गुणवत्ता और मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं।इसके अलावा, बिना अतिक्रमण हटाए ही निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहेगी। स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में सड़क निर्माण करने का भी आरोप लगाया है, जिससे पारदर्शिता और निगरानी में कमी आ रही है।ज्ञापन में मांग की गई है कि सड़क निर्माण कार्य की जांच करवाई जाए और जब तक जांच पूरी नहीं होती है, तब तक सड़क निर्माण कार्य रोका जाए।

इस अवसर पर पार्षद गोकुल चंद मेहरड़ा, भूपेंद्र सिंह सोढा, योगेंद्र सैनी, सुनील कुमावत आदि लोग मौजूद थे।ज्ञापन देने वालों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे व्यापक जनआंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और अतिक्रमण हटाकर ही कार्य करवाया जाए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974348


