सोमासर में बिजली के खराब पोल से हिरण की मौत:ग्रामीणों का आरोप- शिकायतों के बावजूद विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई
सोमासर में बिजली के खराब पोल से हिरण की मौत:ग्रामीणों का आरोप- शिकायतों के बावजूद विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

सरदारशहर : सरदारशहर के सोमासर गांव में बिजली के जर्जर पोल से करंट लगने से एक हिरण की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना 11 हजार केवी लाइन के पास हुई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। गांव के राजूराम नैण ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली के खराब पोल और टूटे तारों की वजह से पहले भी कई पशुओं की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने कई बार एक्सईएन कार्यालय में जाकर इस समस्या की शिकायत की। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
उपखंड इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोज हादसे हो रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। विरोध प्रदर्शन में श्यामलाल गोदारा, लालचंद, भंवरलाल गोदारा, परमाराम मेघवाल, पशुराम सांसी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।