नेक्सा एवरग्रीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रेड:मुख्य आरोपियों के गांव में चार अलग-अलग टीम पहुंची, सर्च जारी
नेक्सा एवरग्रीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रेड:मुख्य आरोपियों के गांव में चार अलग-अलग टीम पहुंची, सर्च जारी
सीकर : शेखावाटी एरिया की चर्चित 2700 करोड़ रुपए की नेक्सा एवरग्रीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ईडी की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने राजस्थान और गुजरात में करीब 24 ठिकानों पर दबिश दी है। जहां सुबह से छापामार कार्रवाई जारी है। सीकर में मुख्य आरोपी रणवीर और सुभाष के गांव पनलावा में सुबह आठ गाड़ियों में चार अलग-अलग टीम पहुंची। जहां सुबह से छापामार कार्रवाई जारी है। टीम की ओर से घर पर सर्च किया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपियों के परिवार से भी पूछताछ हो रही है।

हालांकि रणवीर फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है, जो अपने किसी फ्लैट में रह रहा है। अंदेशा है कि टीम उसके यहां भी पहुंची है। बता दें कि सीकर में ठगी का यह मामला साल 2023 में सामने आया था। जब कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को हर मंगलवार मिलने वाली राशि बंद हुई तो कंपनी का पूरा झूठ उजागर हुआ।
आरोपियों ने नेक्सा के नाम से करीब एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां बनाई थी। जिसके जरिए ठगी का पूरा खेल किया गया। इस ठगी के मामले में सीकर में अरबों रुपए की राशि के मामले जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं। सभी मामलों में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सीकर के एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा है।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974423


