[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिव्यांग जनों के लिए मंगलवार को बबाई और बुधवार को खेतड़ी में आयोजित होंगे दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेशन शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिव्यांग जनों के लिए मंगलवार को बबाई और बुधवार को खेतड़ी में आयोजित होंगे दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेशन शिविर

खेतड़ी-बबाई और आसपास क्षेत्र के योग्य जन बनवा सकेंगे दिव्यांग सर्टिफिकेट

खेतड़ी : जिले में वर्तमान वर्ष की बजट घोषणा की पालना में विशेष योग्यजनों को ओर अधिक सुविधाएं और संबल प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष योग्य जन मेडिकल सर्टिफिकेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर श्री रामावतार मीणा के निर्देश पर मंगलवार भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बबाई में और बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय खेतड़ी में शिविर लगाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि दोनों दिन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक शिविर में नेत्र संबंधी, ईएनटी (यानी कान नाक गला), आर्थो यानी हड्डी एवं जोड़ संबधी और मनो चिकित्सा संबधित विशेषज्ञ डॉक्टर दिव्यांगता की जांच कर सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर देंगे। डॉ गुर्जर ने बताया कि इन दोनों शिविरो का नोडल अधिकारी बीसीएमओ खेतड़ी डॉ हरिश यादव को बनाया गया है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है दिव्यांग जनों को सरकार की जन कल्याण की नीतियों योजनाओं और प्रोत्साहन का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो ताकि योग्य जन ओर अधिक सशक्त बन सके। उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट बनवाने के इच्छुक व्यक्ति अपने पहचान, शैक्षिक योग्यता आदि के आवश्यक दस्तावेज फोटो साथ में लेकर आए। किसी प्रकार की असुविधा होने पर नोडल अधिकारी के रूप में बीसीएमओ डॉ हरीश यादव को अवगत कराए। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इन शिविरों का लाभ लेवे।

Related Articles