[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी विधायक का खारिया कुआं में स्वागत:पानी की समस्या के समाधान का दिया भरोसा, बोले-विकास कार्य रहेंगे प्राथमिकता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी विधायक का खारिया कुआं में स्वागत:पानी की समस्या के समाधान का दिया भरोसा, बोले-विकास कार्य रहेंगे प्राथमिकता

पिलानी विधायक का खारिया कुआं में स्वागत:पानी की समस्या के समाधान का दिया भरोसा, बोले-विकास कार्य रहेंगे प्राथमिकता

चिड़ावा : चिड़ावा के पास बदनगढ़ ग्राम पंचायत के खारिया कुआं में पिलानी विधायक पितराम सिंह काला का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा ने अध्यक्षता की। कांग्रेस के पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला, सुरजन सिंह राठौड़, महावीर सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह बलौदा, मोती लाल पारीक और परमानंद बुडानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मालीराम सैनी, दुर्गा प्रसाद सैनी और जय सिंह सैनी ने विधायक काला का साफा पहनाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।

विधायक काला ने अपने संबोधन में गांव के विकास कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पानी की समस्या के समाधान के लिए बजट लाने को अपनी प्राथमिकता बताया। कुंभाराम नहर के पानी के लिए आंदोलन की आवश्यकता पड़ने पर जनता के साथ खड़े रहने का वादा किया। कार्यक्रम में जय सिंह, रामनिवास, रामजीलाल, सरपंच पति विजेंद्र, निरंजन शर्मा, बसवेश्वर सैनी, धर्मपाल, राम सिंह, रोशन और हवा सिंह जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles