जल संस्कृति को सुदृढ़ कर रहा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान
जल संस्कृति को सुदृढ़ कर रहा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार का अभूतपूर्व निर्णय, जल संचय व जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा अभियान, पत्रकार यात्रा के माध्यम से देखी जल संरक्षण गतिविधियां, जिले के जांदवा, मोलीसर छोटा की ढाणी बीका, बीरमसर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जल संरक्षण की दिशा में जनसहभागिता से जल संरक्षण की दिशा में हो रहा बेहतरीन काम, पहली बरसात से लबालब हुए कुंड, पेयजल व वृक्षारोपण में होगा सदुपयोग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश में जल स्वावलंबन की दिशा में बेहतरीन काम हो रहा है। जल संरक्षण की दिशा में बनाए जा रहे कुंड, सरोवर व एनिकट आदि के माध्यम से बेहतरीन काम हो रहा है। यह जल संरचनाएं पेयजल और पौधारोपण गतिविधियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में जल संरक्षण की दिशा में हुए विभिन्न विकास कार्यों के अवलोकन हेतु पत्रकार यात्रा का आयोजन किया गया।