वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आयोजन:ग्रामीणों ने पीपल और नीम के लगाए पौधे, देखभाल की ली जिम्मेदारी
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आयोजन:ग्रामीणों ने पीपल और नीम के लगाए पौधे, देखभाल की ली जिम्मेदारी

खेतड़ी : खेतड़ी के गाडराटा पंचायत में गुरुवार को तहसील स्तरीय वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूनम धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि रहीं। एसडीएम मुकेश चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्रामीणों ने पीपल और नीम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए। उन्होंने इन पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।
एसडीएम चौधरी ने कहा कि वृक्षारोपण से प्राकृतिक ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि सरकार जन स्वास्थ्य के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पृथ्वी पर पेड़-पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है। इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि लोग अपने मांगलिक कार्यों में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील कुमार, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, बीडीओ महादेव सिंह, डॉ अशोक जांगिड़, सरपंच कलावती देवी, संदीप बबेरवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।