उदयपुरवाटी में मेधावी छात्राओं को मिली सौगात:12 को मुफ्त स्कूटी मिली, मिठाई खिलाकर किया स्वागत
उदयपुरवाटी में मेधावी छात्राओं को मिली सौगात:12 को मुफ्त स्कूटी मिली, मिठाई खिलाकर किया स्वागत

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय कॉलेज में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 12 मेधावी छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रिंसीपल डॉ. गोकुलचंद सैनी ने की। छात्राओं का तिलक लगाकर, पुष्प माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने कहा कि यह योजना मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने का माध्यम है।
प्राचार्य डॉ. गोकुलचंद सैनी ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। स्कूटी पाने वाली छात्राओं में ज्योत्सना शर्मा, पूजा सैनी, मीना सैनी, मनीषा गुर्जर, संजू गुर्जर, किरण गुर्जर, नीतू कुमारी, करिश्मा गुर्जर, पूजा गुर्जर, सुनीता गुर्जर, किरण गुर्जर और रिंकू कुमारी शामिल हैं। कार्यक्रम में सांवरमल वर्मा, डॉ. राजेंद्र कूड़ी और ओमप्रकाश सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।