नीमकाथाना में बाइक चोरी गिरोह सक्रिय:सुभाष मंडी से बाइक लेकर बदमाश फरार, चोर की तलाश में जुटी पुलिस
नीमकाथाना में बाइक चोरी गिरोह सक्रिय:सुभाष मंडी से बाइक लेकर बदमाश फरार, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ रही है। हाल में सुभाष मंडी में एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित जितेन्द्र कुमार ने अपनी बाइक मंडी में खड़ी की थी। वापस आने पर बाइक गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को बाइक चुराते हुए देखा गया है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है। यह इस महीने की तीसरी बाइक चोरी है। इससे पहले ढाका हॉस्पिटल के सामने से एक मरीज के परिजन की बाइक चोरी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस से विशेष अभियान चलाने और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।