[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन में प्लास्टिक मुक्त आयोजनों की पहल:बर्तन बैंक की शुरूआत, 3 रुपए में मिलेगा प्लेट-कटोरी का सेट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन में प्लास्टिक मुक्त आयोजनों की पहल:बर्तन बैंक की शुरूआत, 3 रुपए में मिलेगा प्लेट-कटोरी का सेट

पाटन में प्लास्टिक मुक्त आयोजनों की पहल:बर्तन बैंक की शुरूआत, 3 रुपए में मिलेगा प्लेट-कटोरी का सेट

पाटन : पाटन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल की है। पाटन कस्बे में बर्तन बैंक की स्थापना की गई है। इसका संचालन राजीविका को सौंपा गया है। भारत माता ग्राम संगठन राजीविका स्वयं सहायता समूह इस बर्तन बैंक का संचालन करेगा। एक सेट में एक प्लेट, तीन कटोरी, एक गिलास और एक चम्मच शामिल है। यह सेट मात्र 3 रुपए में उपलब्ध होगा।

पाटन सरपंच मनोज चौधरी ने बताया-यह योजना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच का परिणाम है। यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि ग्रामीण सशक्तिकरण में भी मददगार साबित होगी। वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना को शामिल किया गया है। पहले चरण में 1,000 ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रुपए के स्टील बर्तन दिए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक का उपयोग कम होगा।

यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक की निर्भरता को कम करेगी। इससे जलवायु परिवर्तन और प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने में मदद मिलेगी। राजस्थान की यह योजना पूरे देश के लिए एक मिसाल बन सकती है। यह सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय स्तर पर लोगों को सशक्त बनाएगी।

Related Articles