चिड़ावा में एंबुलेंस ड्राइवरों का सम्मान:पायलट दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं के नायकों का किया स्वागत
चिड़ावा में एंबुलेंस ड्राइवरों का सम्मान:पायलट दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं के नायकों का किया स्वागत

चिड़ावा : चिड़ावा में सोमवार शाम को पायलट दिवस का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एंबुलेंस चालकों को स्वास्थ्य प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया गया। स्टेट हेड मधुसूदन भोमियाव और रीजनल मैनेजर नवनीत तिवाड़ी ने सभी पायलटों को शुभकामनाएं दीं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक पर्वत सिंह और क्वालिटी ऑडिटर पंकज पारीक की मौजूदगी में पायलटों का सम्मान किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि एंबुलेंस चालक केवल वाहन चालक नहीं हैं। वे उत्तरदाता और जीवन रक्षक हैं। आपातकालीन स्थितियों में फ्रंटलाइन योद्धा की भूमिका निभाते हैं। उनका हर परिस्थिति में बिना रुके काम करना पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के अंत में पायलट स्टाफ ने अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से उनका उत्साह बढ़ा है। सभी पायलटों ने भविष्य में भी निष्ठा और समर्पण से सेवा करने का संकल्प लिया।