RAC के जवान की ट्रेन से कटकर मौत:ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
RAC के जवान की ट्रेन से कटकर मौत:ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

राजगढ़ : राजगढ़ सादुलपुर में मंगलवार सुबह एक आरएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहतक, हरियाणा निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। वह राजगढ़ आरएसी में तैनात था। राजकुमार स्वामियों की ढाणी में ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी से लौटते समय बहल रोड रेलवे फाटक के पास रेवाड़ी से सादुलपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के समय उसके कानों में ईयरफोन लगे हुए थे। इस कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और हादसे का शिकार हो गया।
