खेतड़ी में बिजली कटौती से परेशान लोग:कहा- हर 15 मिनट में बिजली हो रही कट, पावर हाउस पर किया प्रदर्शन
खेतड़ी में बिजली कटौती से परेशान लोग:कहा- हर 15 मिनट में बिजली हो रही कट, पावर हाउस पर किया प्रदर्शन

खेतड़ी : खेतड़ी में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीणों ने पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार शहर में हर 15 मिनट में बिजली कट रही है। गर्मी के मौसम में यह स्थिति लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। अधिवक्ता फारूक ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से यह समस्या लगातार जारी है। जब लोग अधिकारियों से संपर्क करते हैं, तो वे जानकारी न होने का बहाना बनाकर टाल देते हैं। कर्मचारी एक घंटे में बिजली आने का आश्वासन देते हैं। लेकिन वास्तव में दो घंटे तक सप्लाई नहीं होती।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे पावर हाउस पर तारबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार का कहना है कि खराब मौसम के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई थी। वे इसे नियमित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, जयराम सिंधी, उस्मान, अशोक मेहरा, मुख्तार अली, डालचंद सिंधी, सुनील राजोरिया, हेमंत कुमार और राजेश सैनी सहित कई लोग शामिल थे।