जयपुर शहर में एक हफ्ता चला परिंडा लगाओ अभियान का समापन
जयपुर शहर में एक हफ्ता चला परिंडा लगाओ अभियान का समापन

जयपुर : शहर में टीम खिदमत की ओर से एक सप्ताह से चल रहे “परिंडा लगाओ अभियान” का समापन शहर के विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाकर किया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्य इरफान अली पठान ने बताया कि अभियान के तहत एक सप्ताह में शहर में नाहरी का नाका कब्रिस्तान, भट्टा बस्ती कब्रिस्तान सहित अन्य कई स्थानों पर 72 परिंडे लगाए गए । जिन स्थानों पर परिंडे लगाए गए वहां टीम से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा परिंडों की सार-संभाल और नियमित तौर पर दाने-पानी की व्यवस्था की जाएगी। पठान ने बताया कि अभियान के साथ – साथ टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों कब्रिस्तानों में सफाई का कार्य भी किया गया।
इस दौरान समाजसेवी रफीक खान, मोहम्मद इशाक, अजहर अली, अजहर खान, मोहम्मद ओवेश, मुन्ना खान, युनुस कुरैशी, जफर अली, हाजी रशीद, एडवोकेट वसीम खान, समाजसेवी मोहम्मद हसीब नियाज़ी आदि ने सहयोगी भूमिका अदा की।