[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेडिकल स्टोर की पट्टियों पर चढ़ा कंटेनर:नशे में था ड्राइवर, पुलिस ने हिरासत में लिया, कोई हताहत नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेडिकल स्टोर की पट्टियों पर चढ़ा कंटेनर:नशे में था ड्राइवर, पुलिस ने हिरासत में लिया, कोई हताहत नहीं

मेडिकल स्टोर की पट्टियों पर चढ़ा कंटेनर:नशे में था ड्राइवर, पुलिस ने हिरासत में लिया, कोई हताहत नहीं

चिड़ावा : चिड़ावा में सोमवार शाम पांच बजे एक कंटेनर बेकाबू हो गया। कंटेनर पारीक मेडिकल स्टोर के बाहर नाले पर लगी पत्थर की पट्टियों पर चढ़ गया। कंटेनर पिलानी रोड से कबूतर खाना की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था। इसी कारण वह मोड़ पर कंटेनर को नियंत्रित नहीं कर पाया। घटनास्थल पर आमतौर पर भीड़भाड़ रहती है। लेकिन उस समय भीड़ कम होने से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही चिड़ावा थाने से कॉन्स्टेबल अमित सिहाग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर जगरूप यादव को हिरासत में ले लिया। जगरूप खेतड़ी के हीरा की ढाणी का रहने वाला है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। बाद में वाहनों की आवाजाही सामान्य कर दी गई।

Related Articles