तेज रफ्तार पिकअप दीवार से टकराई:झुंझुनूं जाते समय हुई अनियंत्रित, चालक घायल
तेज रफ्तार पिकअप दीवार से टकराई:झुंझुनूं जाते समय हुई अनियंत्रित, चालक घायल

चिड़ावा : चिड़ावा में सोमवार शाम को चिड़ावा-पिलानी बाइपास चौराहे पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादस में पिकअप ड्राइवर घायल हो गया। पिकअप सुरजगढ़ से झुंझुनूं की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप की रफ्तार अधिक थी। चौराहे पर पहुंचते ही चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के शीशे टूट गए। हादसे में चालक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल चालक को वाहन से निकाला। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया।