[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम सचिव पीयूष गिरफ्तार:इंडाली ग्राम पंचायत गबन मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

ग्राम सचिव पीयूष गिरफ्तार:इंडाली ग्राम पंचायत गबन मामला

करीब 1.25 करोड़ के गबन और अनियमित भुगतान के मामले गिरफ्तार

बगड़ : ग्राम पंचायत इंडाली में हुए करीब 1.25 करोड़ के गबन और अनियमित भुगतान के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी, ग्राम पंचायत इंडाली के तत्कालीन ग्राम सचिव पीयूष भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि DSP हरिसिंह धायल के सुपरवीजन में बगड थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। ग्राम पंचायत इंडाली में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी पीयूष भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

1.25 करोड़ के गबन का खुलासा

यह मामला तब सामने आया जब 18 फरवरी 2025 को परिवादी करणीराम, विकास अधिकारी, पंचायत समिति झुंझुनू ने एक कार्यालय रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर के ई-पंचायत पोर्टल प्रभारी के निर्देशानुसार एक जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ग्राम पंचायत इंडाली में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी पीयूष भारद्वाज के कार्यकाल में कुल 605 भुगतान संविदा कर्मचारी वेंडर बनाकर सिंगल ओटीपी के माध्यम से किए गए थे। इन भुगतानों के जरिए कुल 90,74,608 अनाधिकृत व्यक्तियों के खातों में स्थानांतरित किए गए थे।

पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 64(5) के तहत, ग्राम पंचायत के सभी वित्तीय लेनदेन सरपंच और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से होते हैं और वे संयुक्त रूप से सभी भुगतानों के लिए जिम्मेदार होते हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

बैंक रिकॉर्ड और जांच रिपोर्ट से हुआ अपराध प्रमाणित

अनुसंधान के दौरान, पुलिस ने बैंक और ग्राम पंचायत से आवश्यक रिकॉर्ड प्राप्त किए और जांच कमेटी से गहन पूछताछ कर उनकी रिपोर्ट हासिल की। पुलिस के विस्तृत अनुसंधान में यह प्रमाणित पाया गया कि आरोपी पीयूष भारद्वाज पुत्र रमेशचंद्र शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सूर्यविहार कॉलोनी, वार्ड नंबर 22, कस्बा झुंझुनू, पुलिस थाना कोतवाली, जो तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी इंडाली थे।

उन्होंने लगभग 1.25 करोड़ का गबन और अनियमित भुगतान किया है। इसी आधार पर उन्हें आज 26 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।

Related Articles