[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फरट पंचायत में इंटरलॉक सड़क का उद्घाटन:विधायक बोले-विकास की कमी नहीं होगी, झूठी वाहवाही लूटने वालों से सावधान रहने की सलाह दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

फरट पंचायत में इंटरलॉक सड़क का उद्घाटन:विधायक बोले-विकास की कमी नहीं होगी, झूठी वाहवाही लूटने वालों से सावधान रहने की सलाह दी

फरट पंचायत में इंटरलॉक सड़क का उद्घाटन:विधायक बोले-विकास की कमी नहीं होगी, झूठी वाहवाही लूटने वालों से सावधान रहने की सलाह दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फरट में विधायक कोष से बनी इंटरलॉक सड़क का उद्घाटन पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के कर कमलों द्वारा हुआ। सड़क उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने सरपंच मीना देवी की अध्यक्षता में पिलानी विधायक काला को साफा पहनाकर शोल ओढ़ाते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा विकास कार्यों के लिए आभार जताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, सुनीता धतरवाल जिला परिषद सदस्य, रोताश रणवा अध्यक्ष प्रतिनिधि विधा विहार नगरपालिका पिलानी,राजकुमार राठी जिलाध्यक्ष राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ,सरपंच राजेश कसवां, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह धतरवाल,सत्यवीर सिंह धतरवाल,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जांगिड़,पिलानी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला रहे। सभी अतिथियों का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक काला ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में न तो पानी की कमी रहने दी जाएगी और न ही विकास कार्यों की।आप सभी को झूठे लोगों से व कार्यों की झूठी वाहवाही लूटने वाले लोगों से बचकर रहना है। पिलानी विधायक व टीम हमेशा आमजन के दुख दर्द में साथ खड़ी नजर आएगी।

इस अवसर पर राजकुमार,महेंद्र धतरवाल, किशोरी लाल शर्मा, पुरुषोत्तम चौहान,अमित काजला, नरेश कुमार,बंसीलाल काजला,दर्शन नेता,महिपाल सिंह लामोरिया,अशोक गरसा, विजय सिंह पीटीआई,सुरेश मेघवाल, हवा सिंह मेघवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद मनजीत सिंह काजड़ा ने किया।

Related Articles