[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में सड़क नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ मंजूर:13 नई सड़कों का होगा निर्माण, कुल 25KM की सड़कें बनेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में सड़क नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ मंजूर:13 नई सड़कों का होगा निर्माण, कुल 25KM की सड़कें बनेगी

नीमकाथाना में सड़क नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ मंजूर:13 नई सड़कों का होगा निर्माण, कुल 25KM की सड़कें बनेगी

नीमकाथाना : नीमकाथाना उपखंड में सड़क निर्माण का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है। क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से कुल 25 किलोमीटर लंबी 13 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर की अनुशंसा पर ये प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है। इस योजना के तहत मावण्डा खुर्द से कुशलावाली और गांवडी से जगतसिंह नगर तक सड़क बनेगी। नीमकाथाना-थोई सड़क से झीराणा तक और एसएच-37बी से भंडाला भोपतपुरा तक नई सड़क का निर्माण होगा।

इसके अलावा सीकर-कोटपूतली सड़क से तिवाड़ी का बास और टेलीफोन टॉवर खादरा से बाईपास तक सड़क बनेगी। नयाबास से सूरपुरा, भगेगा से गोपालदास का धाम और बड़िया मोड से नीमोद तक भी सड़क निर्माण होगा। स्यालोदड़ा से चामुण्डा माता मंदिर, पाटन एसएच-37बी से खारिया, टोडा-नीमकाथाना सड़क से घुरसली और पाटन-मोठूका सड़क से पोखर की ढाणी तक नई सड़कें बनेंगी। स्थानीय लोगों ने इस परियोजना के लिए राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। सड़क निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

Related Articles