[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में शहीद परिवारों को बड़ी राहत:11 आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति; 8 को जूनियर असिस्टेंट व 3 को अलग-अलग पद मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में शहीद परिवारों को बड़ी राहत:11 आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति; 8 को जूनियर असिस्टेंट व 3 को अलग-अलग पद मिले

झुंझुनूं में शहीद परिवारों को बड़ी राहत:11 आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति; 8 को जूनियर असिस्टेंट व 3 को अलग-अलग पद मिले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला प्रशासन ने 11 शहीद और रक्षा कार्मिकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देकर बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश और जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की विशेष पहल पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई हैं।

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि 11 नियुक्तियों में से 8 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक, 1 को वाहन चालक, 1 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 1 को पटवारी पद पर नियुक्त किया गया है। ये सभी नियुक्तियां नियमों का पालन करते हुए पूरी प्रक्रिया के तहत दी गई, ताकि आश्रित परिवारों को समय पर आर्थिक और सामाजिक संबल मिल सके।

झुंझुनूं शहादत की भूमि, सैनिकों का गढ़

झुंझुनूं जिला देश के उन चुनिंदा इलाकों में से एक है जहां से सर्वाधिक संख्या में सैनिक देश सेवा में अपना योगदान देते हैं। इस जिले के 485 जवान अब तक देश की रक्षा करते हुए शहीद हो चुके हैं। प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर 1948 के कबाइली युद्ध, 1962 भारत-चीन युद्ध, 1965 भारत-पाक युद्ध, 1999 कारगिल युद्ध और अन्य सैन्य अभियानों में झुंझुनूं के सैनिकों ने अपनी वीरता का परिचय दिया है।

वर्तमान में जिले में लगभग 30,000 सैनिक सक्रिय सेवा में हैं, जबकि 43,986 पूर्व सैनिक और 12,096 वीरांगनाएं हैं। झुंझुनूं को अब तक 1 परमवीर चक्र, 6 कीर्ति चक्र, 26 वीर चक्र, 19 शौर्य चक्र और 117 अन्य सैन्य पदक मिल चुके हैं। स्वतंत्र भारत का पहला वीर चक्र भी झुंझुनूं जिले के हवलदार बसंताराम धाबाई को मिला था।

शहीद एवं सैनिक आश्रितों के लिए विशेष प्रकोष्ठ

जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में शहीद एवं सैनिक आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ की स्थापना की है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से आश्रितों की विभिन्न समस्याएं, जैसे रास्ते के विवाद, बिजली कनेक्शन, सफाई, पेयजल आदि का समाधान किया जाता है, जिससे उन्हें बेवजह भटकना नहीं पड़े।

इन्हें मिली अनुकंपा नियुक्ति

संजीत (अमित कुमार मेहता की पत्नी)

राहुल कुमार (जगवीर सिंह के आश्रित)

साहिल बलवदा (संजय कुमार के आश्रित)

मोनिका (प्रदीप पूनियां की आश्रित)

संदीप कुमार यादव (रघुवीर सिंह के आश्रित)

सुभिता (शहीद रोहिताश्व कुमार की आश्रित)

विकास कुमार (वीरेंद्र कुमार के आश्रित)

निमित कुमार भांबू (अनिल के आश्रित)

आयुष (विकास के आश्रित)

रामकिशन (शहीद ताराचांद के आश्रित)

अंकित कुमार (सत्यवीर सिंह बड़ानिया के आश्रित)

Related Articles