[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डेढ माह पूर्व पानी की लाइन ठीक करने के लिए खोदे गड्ढे को लिपापौती कर बिना समस्या का हल किये गड्ढे को मिट्टी से भर दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डेढ माह पूर्व पानी की लाइन ठीक करने के लिए खोदे गड्ढे को लिपापौती कर बिना समस्या का हल किये गड्ढे को मिट्टी से भर दिया

डेढ माह पूर्व पानी की लाइन ठीक करने के लिए खोदे गड्ढे को लिपापौती कर बिना समस्या का हल किये गड्ढे को मिट्टी से भर दिया

खेतड़ी नगर : मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायत के निपटारे के लिये जयदाय विभाग के कर्मचारीयो द्वारा लिपापौती कर बिना समस्या का हल किये ही पानी के लिये खोदे गड्ढे को मिट्टी से भर दिया। जब जनमानस शेखावाटि के मिडिया कर्मी के जलदाय विभाग के कर्मचारी दोलतराम वर्मा  से सवाल किया कि क्या वार्डवासियों की पानी की समस्या का हल हो गया तब जलदाय विभाग के कर्मचारी  दोलतराम वर्मा ने ये कह कर बात को टाल दिया कि, “पानी की समस्या है या नहीं मैं पहले सुबह वार्डवासियों के घर पर आ पहले पानी चैक करूगा कि घरो में पानी कितना आता है उसके बाद हि मैं कोई फैसला करूगा कि मुझे क्या करना है।”

क्या था मामला :

गोठड़ा के वार्ड नंबर छह व नौ में जलदाय विभाग के कर्मचारी करीब डेढ़ महीने पहले गड्‌ढा खोदा था जो अभी तक बंद नही किया, जलदाय विभाग ने गड्ढे को खुला छोड़ दिया । वार्ड में पानी की दो लाइन डाली हुई थी, एक लाइन पांच फीट गहरी है, दूसरी लाइन दस साल पहले नई लाइन डाली। उन्होंने बताया कि नई लाइन में ठेकेदार व अधिकारियों ने मिल कर बगैर नियमानुसार कनेक्शन कर दिए। ठेकेदार ने एक कनेक्शन पुरानी लाइन में कर दिया एक कनेक्शन नई लाइन में कर दिया।

परेशान वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर शिकायत भी की थी। जिसके बावजूद भी समस्या का समाधान करने की बजाय जिलदाय विभाग ने गड्डा मिट्टी से भर देने की रिपोर्ट बनाकर शिकायत को बंद कर दिया। जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि दोनों लाइनों में दो वॉल लगा दिए जाएंगे जिससे दोनों लाइनों में पानी एक-एक दिन बराबर मिलने लग जाएगा। वार्डवासियों ने पानी की पाइप लाइन में वॉल लगा कर गड्ढे को तुरंत भरने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

Related Articles