चूरू में सहकारी बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन:ब्याज अनुदान भुगतान न होने पर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चूरू में सहकारी बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन:ब्याज अनुदान भुगतान न होने पर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों ने सोमवार को बैंक शाखा के सामने शांतिपूर्ण धरना दिया। यूनियन अध्यक्ष संजय कुमार पूनिया ने बताया कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2018-2019 की ऋण माफी की बकाया 8 प्रतिशत ब्याज राशि का भुगतान नहीं किया है। साथ ही बजट में घोषित 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी अभी तक नहीं मिला है। पूनिया ने कहा कि भुगतान न होने से बैंकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। उन्होंने मांग की कि एक जनवरी 2024 से अतिदेय 17वें वेतन समझौते के लिए जल्द समिति गठित की जाए। साथ ही 15वें वेतन समझौते के लाभों को 16वें वेतन समझौते में यथावत रखा जाए।
यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 17 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। अगर फिर भी सरकार ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। यूनियन सदस्य हजारीराम ने अन्य लंबित मांगों के जल्द समाधान की मांग की। धरने में यूनियन के कोषाध्यक्ष विपिन मुनजल, सदस्य अर्जुनदास स्वामी, सावन कुमार, निष्ठा माथुर, राधा जाखड़, भरत सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद यादव, शंकरलाल, सत्यवीर और महेश मीणा सहित बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।