झेरवा गांव में विवाहिता ने की आत्महत्या
झेरवा गांव में विवाहिता ने की आत्महत्या
खेतड़ी : बबाई पुलिस थानाक्षेत्र के गांव झेरवा में शनिवार विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी बबाई कैलाश चंद्र ने बताया कि झेरवा तन रसूलपुर निवासी पूरण सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई भल्लर सिंह की पत्नी हंसी देवी (36) ने शनिवार को सुबह लगभग 9 बजे अपने घर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति भल्लर सिंह विदेश में नौकरी करता है। राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया।