[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चूरू विधानसभा के 94 गांव और 108 ढाणियां होगी लाभान्वित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चूरू विधानसभा के 94 गांव और 108 ढाणियां होगी लाभान्वित

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चूरू विधानसभा के 94 गांव और 108 ढाणियां होगी लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और चूरू विधायक हरलाल सहारण के प्रयासो से चूरू विधानसभा क्षेत्र के 94 गांव और 108 ढाणियों में 7 उच्च जलाशयो का निर्माण करवाया जायेगा। जिसके तहत 356 किलोमीटर पाईप लाईन डालकर लगभग 8507 धरो को जल संबध से लाभान्वित किया जायेगा इसकी धोषणा प्रदेश सरकार ने की है। जलजीवन मिशन के अन्तर्गत सरकार का यह उदेश्य है कि क्षेत्र के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के घरो तक पीने का शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। चूरू विधानसभा में इस योजना के अन्तर्गत पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण ने लगातार प्रयास कर आपणी योजना के अन्तर्गत चूरू बिसाऊ पेयजल परियोजना का लगभग 100 करोड़ का कार्यादेश संवेदक मैसर्स जी.आर. जी इन्फ्रा जयपुर को जारी किया गया है।

इस परियोजना के क्रियान्विती पर चूरू तहसील के लगभग सभी गांव और ढाणियों तक इस योजना के तहत जल पहुंच जायेगा। जो कि एक महत्वपूर्ण और जन उपयोगी कार्य है। राठौड़ ने कहा कि इस योजना के धरातल पर उतरने पर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लेगो को पेयजल संबंधि समस्या का समाधान होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार आमजन के हित के लिए कार्य कर रही है। जिस प्रकार प्रदेश सरकार पानी बिजली को लेकर धरातल पर कार्य कर रही है उसका परिणाम शीध्र ही सामने आयेगा और आने वाले समय में क्षेत्र के लेगो को पानी और बिजली से संबंधित अनेक योजनाओं का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने इस धोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुऐ कहा कि क्षेत्र के लेगो की काफी समय से यह मांग थी। और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और मेरे द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए वृहत रूप से प्रयास किये जिसके परिणामस्वरूप यह धोषणा प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। इस योजना से विधानसभा के लगभग सभी ग्रामीणो को लाभ मिलेगा जो कि एक सकारात्मक कदम है। जल जीवन मिशन में चूरू बिसाऊ योजना की स्वीकृति और कार्यादेश जारी करने के लिए पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण सहित सभी लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles