राजस्थान शिक्षक संघ का जयपुर कूच:शिक्षकों ने स्थानांतरण नीति और डीपीसी की मांग, जयपुर करेंगे कूच
राजस्थान शिक्षक संघ का जयपुर कूच:शिक्षकों ने स्थानांतरण नीति और डीपीसी की मांग, जयपुर करेंगे कूच

सरदारशहर : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का जागृति वाहन जत्था आज सरदारशहर पहुंचा। शिक्षक साथियों ने तारानगर रोड स्थित एक होटल में जत्थे का स्वागत किया। शिक्षक मोटरसाइकिल और गाड़ियों से रैली निकालकर शिक्षक भवन पहुंचे। प्रांतीय सभाध्यक्ष याकूब खान और प्रांतीय उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां ने स्थायी स्थानांतरण नीति की मांग की। उन्होंने बताया कि 27 मई से 2 जून तक पैदल मार्च कर जयपुर को घेरा जाएगा। प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण और संघर्ष समिति संयोजक लिखमाराम ने पिछले पांच वर्षों से तृतीय श्रेणी अध्यापकों की डीपीसी नहीं होने का मुद्दा उठाया। वेतन विसंगति को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है।
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों ने सार्वजनिक शिक्षा बचाने के लिए जयपुर कूच में शामिल होने का आह्वान किया। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग भी रखी गई। जिला उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में संशोधन की मांग की। पीएफआरडीए बिल को निरस्त कर शिक्षकों के पैसे उनके खाते में स्थानांतरित करने की मांग भी रखी गई। कार्यक्रम का संचालन उपशाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र झोरड़ ने किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।