झुंझुनूं एसपी पद पर फिर असमंजस:लोकेश सोनवाल की नियुक्ति 24 घंटे में रद्द, जिले को नए अधिकारी का इंतजार
झुंझुनूं एसपी पद पर फिर असमंजस:लोकेश सोनवाल की नियुक्ति 24 घंटे में रद्द, जिले को नए अधिकारी का इंतजार

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद को लेकर एक बार फिर अनिश्चितता की स्थिति बन गई है। जारी तबादला सूची में लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं का नया एसपी नियुक्त किया गया था, लेकिन महज दो दिन के भीतर ही यह फैसला पलट दिया गया। उन्हें झुंझुनूं में एसपी पद का कार्यभार ग्रहण नहीं करने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे पुलिस महकमे में गहमागहमी का माहौल है।
लोकेश सोनवाल ने नहीं संभाला कार्यभार
लोकेश सोनवाल को मंगलवार को झुंझुनूं एसपी बनाया गया था, लेकिन आदेश के बावजूद उन्होंने अब तक जिले में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो अब संभावना बेहद कम है कि सोनवाल झुंझुनूं में एसपी पद का चार्ज लेंगे। फिलहाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) देवेंद्र राजावत के पास ही जिले का अतिरिक्त कार्यभार है और वे ही जिला पुलिस की कमान संभाले हुए हैं।
अचानक बदलाव के पीछे अटकलें तेज
इस अप्रत्याशित निर्णय के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। न तो आधिकारिक तौर पर सरकार की ओर से और न ही पुलिस मुख्यालय से कोई स्पष्टीकरण आया है कि अचानक आदेश क्यों बदला गया। सोनवाल को जॉइन नहीं करने के निर्देश दिए जाने के पीछे के कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो सरकार झुंझुनूं में सीधे किसी डायरेक्ट एसपी पद पर नियुक्त करने की तैयारी में है। ऐसे में जल्द ही एक नई तबादला सूची जारी हो सकती है, जिसमें झुंझुनूं के लिए किसी अन्य अधिकारी का नाम सामने आ सकता है।
एसपी लोकेश सोनवाल का कहना है कि एसओजी-एटीएस के एडीजी 25 तारीख तक अवकाश पर हैं। उनके लौटने के बाद ही मुझे रिलीव किया जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार के आदेशानुसार जॉइनिंग देंगे।