उदयपुरवाटी में महिला क्लर्क से मारपीट:कुर्सी को लेकर विवाद का आरोप, अधिकारी ने कहा-नोटिस मिलने के बाद कुर्सी से गिर गईं थीं
उदयपुरवाटी में महिला क्लर्क से मारपीट:कुर्सी को लेकर विवाद का आरोप, अधिकारी ने कहा-नोटिस मिलने के बाद कुर्सी से गिर गईं थीं

उदयपुरवाटी : पंचायत समिति में काम करने वाली एक महिला ने सहायक लेखाधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके कान से खून आने लग गया। मामला झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र का है।
उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा निशांत ने बताया-महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अनुकंपा नियुक्ति से कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे सहायक लेखाधिकारी प्रथम विश्वनाथ उनके कमरे में कुर्सी लेकर आए। महिला कर्मचारी ने कुर्सी को बाहर रख दिया और उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा। इस बात पर नाराज होकर विश्वनाथ ने महिला के साथ अभद्रता की। उन्होंने महिला को धक्का दिया और उनका हाथ मरोड़कर नीचे गिरा दिया।
महिला का आरोप है कि घटना में उसका कान फट गया और खून बहने लगा। वह बेहोश हो गईं। कार्यालय के अन्य कर्मचारी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। वहां उनके कान में टांके लगाए गए और इलाज किया गया। पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई सत्यवीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं मामले को लेकर सहायक लेखाधिकारी प्रथम विश्वनाथ ने बताया-महिला कर्मचारी सुभिता को कल नोटिस मिला था। उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और वे कुर्सी से गिर गई थी। मैं खुद उनको अस्पताल लेकर गया और उनका इलाज करा के लाया। मेरा उनके साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ। देर शाम मेरे खिलाफ कोई सड्यंत्र रचा गया है।
थाना प्रभारी उदयपुरवाटी ने बताया-देर रात मामला दर्ज हुआ है। अभी अनुसंधान चल रहा है। पूछताछ करने के बाद मामले की असलियत सामने आएगी।