उदयपुरवाटी के छापोली में समाज सेवा शिविर:कदम कुंड में की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा विशेष शिविर
उदयपुरवाटी के छापोली में समाज सेवा शिविर:कदम कुंड में की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा विशेष शिविर

उदयपुरवाटी : महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छापोली में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान छात्राओं ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कदंब कुंड की सफाई की। शिविर प्रभारी अनिता शर्मा ने बताया-इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें संस्कारित जीवन की शिक्षा देना है। छात्राओं का दिन सुबह 7 बजे प्रार्थना सभा और प्राणायाम से शुरू होता है। सुबह 8 से 10 बजे तक उन्हें राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है।
शिविर में पर्यावरण संरक्षण और यातायात नियमों पर भी चर्चा की जाती है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण शर्मा, रामलाल सैनी, छोटेलाल और याकूब चौपदार ने विभिन्न विषयों पर छात्राओं को जानकारी दी। नारी जागरण और महिला उन्नति के कार्यक्रमों में राधा देवी, गायत्री देवी, रामा देवी, पूजा देवी, मंजू देवी और पिंकी ने सक्रिय भागीदारी की। शिविर प्रभारी ने छात्राओं को परींडे लगाने और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी। विद्यालय की प्रिंसिपल सरिता ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।