डाबला में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई:बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
डाबला में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई:बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

पाटन : पाटन क्षेत्र की डाबला पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शनिवार को एक बिना नंबर प्लेट की बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है। डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ विशेष टीम बनाई गई है। टीम ने जब बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर जांच की। चालक वैध रवन्ना नहीं दिखा सका। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है। चालक मुकेश कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकेश जाटाला मांवडा का रहने वाला है। थानाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।