लोक परिवहन बस ने युवक को मारी टक्कर:साइकिल सवार उछलकर सड़क किनारे गिरा, सीसीटीवी आया सामने
लोक परिवहन बस ने युवक को मारी टक्कर:साइकिल सवार उछलकर सड़क किनारे गिरा, सीसीटीवी आया सामने

सीकर : सीकर के पिपराली रोड पर लोक परिवहन बस ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक उछलकर सड़क किनारे गिरा। वहीं साइकिल बस के नीचे आने से चकनाचूर हो गई। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरा घटनाक्रम नजर आया है।
उद्योग नगर थाने के ASI रंगलाल ने बताया- मामला पिपराली रोड पर PCP के पास का है। उदयपुरवाटी रूट पर चलने वाली लोक परिवहन बस ने साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद साइकिल सवार युवक साइड में गिर गया। साइकिल बस के टायर के नीचे आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल मामले में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया है। साइकिल सवार को चोट नहीं आई है।
बता दें कि सीकर में ज्यादातर कोचिंग संस्थान पिपराली रोड पर संचालित है। यहां पूरे दिन स्टूडेंट्स की आवाजाही रहती है। इसके बावजूद यहां पूरे दिन लोक परिवहन बसें तेज रफ्तार में निकलती है। पूर्व में कई बार कोचिंग निगरानी समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठता आया है। मीटिंग होने के बाद कुछ दिन तो इन पर रोक लगाई जाती है और फिर वापस इन बसों की आवाजाही शुरू हो जाती है।