विभिन्न दुर्घटनाओं में सहायता राशि स्वीकृत
विभिन्न दुर्घटनाओं में सहायता राशि स्वीकृत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर विभिन्न दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बने मृतकों के आश्रितों व गंभीर रूप से घायलों को सहायता राशि स्वीकृत की है। जारी आदेशानुसार जिले की तारानगर तहसील के बुचावास निवासी राकेश कुमार की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी सुमन, सुजानगढ़ तहसील के साण्डवा निवासी रणजीत मीणा की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी आकाश देवी, बीदासर के दड़ीबा मस्ज्दि के पास वार्ड नंबर 23 निवासी मोहम्मद गुलजार की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी यासमीन बानू तथा चूरू तहसील के चलकोई बणीरोतान निवासी सुरजीत की मृत्यु हो जाने पर उनकी माता मंजू कंवर को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक – एक लाख रुपए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संबंधित तहसीलदारों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह सहायता राशि स्वीकृत की गई है।