झुंझुनूं के सैन्य शक्ति स्मारक को मिलेगा मॉडर्न स्वरूप:लखावत ने दौरासर स्मारक का दौरा किया, बोले- जीवंत प्रेरणा केंद्र बनाएंगे
झुंझुनूं के सैन्य शक्ति स्मारक को मिलेगा मॉडर्न स्वरूप:लखावत ने दौरासर स्मारक का दौरा किया, बोले- जीवंत प्रेरणा केंद्र बनाएंगे

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने शुक्रवार को झुंझुनूं के दोरासर स्थित सैन्य शक्ति स्मारक का दौरा किया। स्मारक को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कर राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने की योजना पर चर्चा की। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य स्मारक की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करना और उसे एक जीवंत प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित करना था।
लखावत ने स्मारक स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले इसके संरचनात्मक और तकनीकी पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों और स्थानीय अधिकारियों के साथ स्मारक की मजबूती, डिजाइन और वर्तमान संरचना पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने स्मारक में सुधार और उन्नयन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि स्मारक न केवल ऐतिहासिक महत्व को दर्शाए बल्कि आधुनिक समय की जरूरतों को भी पूरा करे।
मॉडर्न ऑडियो-विजुअल सिस्टम से लैस होगा स्मारक
मीडिया से बातचीत करते हुए, लखावत ने बताया कि सैन्य शक्ति स्मारक को एक आधुनिक और आकर्षक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि आगंतुकों को देश के वीर शहीदों के बलिदान की गौरवगाथा प्रभावशाली और प्रेरणादायक ढंग से अनुभव हो सके। उन्होंने कहा कि हम स्मारक में अत्याधुनिक ऑडियो-विजुअल सिस्टम स्थापित करने जा रहे हैं, जिसमें शहीदों की कहानियां, उनके परिवारों की भावनाएं और देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियां शामिल होंगी। इससे स्मारक सिर्फ एक दर्शनीय स्थल नहीं रहेगा, बल्कि यह एक जीवंत प्रेरणा केंद्र बन जाएगा।
जनता से संवाद किया, सुझाव मांगें
लखावत ने स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया और स्मारक के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व को और बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि झुंझुनूं जिले का सैन्य परंपरा में एक विशेष स्थान रहा है और यह स्मारक उन सभी शहीदों की अमर स्मृति को सहेज कर रखने का माध्यम है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह पहल स्मारक को स्थानीय समुदाय से जोड़ने और इसे एक साझा विरासत के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विधायक राजेंद्र भाम्बू सहित अनेक पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर झुंझुनूं के विधायक राजेंद्र भाम्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और सैन्य परिवार उपस्थित रहे। सभी ने स्मारक के आधुनिकीकरण की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की और आशा जताई कि इससे युवाओं में देशभक्ति की भावना को बल मिलेगा।
प्राधिकरण द्वारा तैयार की जा रही उन्नयन योजना में स्मारक की भौतिक संरचना के साथ-साथ भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रस्तुति को भी समाहित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्मारक आने वाले समय में केवल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का प्रतीक बन सके। यह आधुनिक स्वरूप शहीदों के बलिदान को एक नए और प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत करेगा।