[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल पंचायत को खेतड़ी में शामिल करने का प्रस्ताव:35 किमी दूर गुढ़ागौड़जी की जगह अब 20 किमी दूर खेतड़ी में होगा प्रशासनिक कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल पंचायत को खेतड़ी में शामिल करने का प्रस्ताव:35 किमी दूर गुढ़ागौड़जी की जगह अब 20 किमी दूर खेतड़ी में होगा प्रशासनिक कार्य

लोयल पंचायत को खेतड़ी में शामिल करने का प्रस्ताव:35 किमी दूर गुढ़ागौड़जी की जगह अब 20 किमी दूर खेतड़ी में होगा प्रशासनिक कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा

खेतड़ी : ग्राम पंचायत लोयल वापस खेतड़ी तहसील में शामिल के लिए ग्रामीणों ने नारेबाजी कर बाबा रामदेव मंदिर के पास देर शाम शुक्रवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा हमारे ग्राम पंचायत नीमकाथाना जिला बनने से पहले खेतड़ी तहसील में शामिल थी जिसे नीम का थाना जिला बनने पर गुढ़ागौड़जी तहसील में शामिल कर दिया गया था अब नीम का थाना निरस्त हो चुका है अतः समस्त ग्राम वासियों की मांग है कि ग्रामीण के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुनः खेतड़ी तहसील में शामिल किया जाए।वर्तमान में हमारे ग्राम पंचायत लोयल तहसील गुढ़ागौड़जी, पंचायत समिति खेतड़ी, उपखंड कार्यालय झुंझुनू, डिप्टी कार्यालय नवलगढ़, पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी, सहकारी समिति सुल्ताना है। जिससे ग्राम वासियों को छोटे-छोटे कार्य के लिए बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा आर्थिक नुकसान भी होता है। काम करवाने के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ता है इससे परेशानियां ज्यादा आती है।

ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से फैसला लिया है की ग्राम पंचायत लोयल को खेतड़ी तहसील में शामिल कर इन समस्याओं से निजात दिलाई जाए।ग्रामीण भवानी सिंह ने कहा हम हम खेतड़ी तहसील के ही वाशिंदे थे कुछ लोग हमें गुढ़ागौड़जी तहसील में ले गए तथा पंचायत समिति टोडी में शामिल कर दिया गया। लेकिन अब पुनः खेतड़ी तहसील में शामिल किया जा रहा है। जिसका कलेक्टर द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। हमारी ग्राम पंचायत लोयल पहले भी खेतड़ी तहसील में थी और अभी खेतड़ी तहसील में ही रहना चाहते हैं। हम दूसरी तहसील और पंचायत समिति में नहीं शामिल होना चाहते।

ग्रामीण रामचंद्र काजला ने कहा हम खेतड़ी तहसील में ही रहना चाहते हैं कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं जिसमे चार-पांच लोग चारावास से,कुछ लोग पता नहीं कहा से तथा 5 – 7 लोग हमारे गांव के मिल जाते हैं तथा चिड़ावा तहसील में शामिल होने के बारे में कहते हैं लेकिन हम खेतड़ी तहसील में ही रहना चाहते हैं। प्रदर्शन के दौरान सरपंच महेंद्र काजला , भवानी सिंह, रामचंद्र काजला, बलबीर काजला, ओम प्रकाश बाबू, रक्षित सेन, हरि सिंह राजपूत, भुवनेश बेरवाल, सुनील योगी, भागीरथ सिंह, होशियार सिंह, सुनील काजला, विनोद काजला, मनीराम महला, बंटी जांगिड़, लीलाधर सेन, सुरेंद्र मेघवाल, बुधराम हवाई, प्रदीप बेरवाल, सुरेश बेरवाल, विजेंद्र काजला, रमेश निर्वाण, जगदीश काजला सहित अनेक लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।

Related Articles