[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में यूको बैंक की नई शाखा शुरू:महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन, बिट्स कैंपस से त्रिवेणी प्याऊ के पास शिफ्ट हुई शाखा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में यूको बैंक की नई शाखा शुरू:महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन, बिट्स कैंपस से त्रिवेणी प्याऊ के पास शिफ्ट हुई शाखा

पिलानी में यूको बैंक की नई शाखा शुरू:महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन, बिट्स कैंपस से त्रिवेणी प्याऊ के पास शिफ्ट हुई शाखा

पिलानी : यूको बैंक की विद्याविहार पिलानी शाखा का नया भवन आज से शुरू हो गया है। बैंक के महाप्रबंधक अम्बिकानन्द झा ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक राजेश कुमार और अंचल प्रबंधक पंकज कुमार सैनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत राजस्थानी परंपरा के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत साफा पहनाकर और माला पहनाकर किया गया।

महाप्रबंधक झा ने कहा कि यूको बैंक डिजिटल और व्यक्तिगत सेवाओं में बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। नई शाखा में सभी आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं दी गई हैं। इससे पिलानी के लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। आपको बता दें कि यह शाखा पहले बिट्स पिलानी कैंपस में थी। अब यह त्रिवेणी प्याऊ के पास शिफ्ट हो गई है। नए स्थान पर आने से आम लोगों को बैंक तक पहुंचने में आसानी होगी।

Related Articles